Qnet क्यूनेट घोटाले में फरेरा की पूर्व बहू गिरफ्तार
MLM News Paper मुंबई। क्यूनेट घोटाले में मुंबई पुलिस ने पूर्व विश्व चैंपियन माइकल फरेरा की पूर्व बहू को गिरफ्तार किया है। क्यूनेट पर 425 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) राजवर्धन सिन्हा ने बताया कि फरेरा की पूर्व बहू सुसन चटर्जी (46) को करोड़ों रुपये के इस घोटाले में उसकी भूमिका के लिए एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया। उस पर पिछले कुछ महीनों से नजर रखी जा रही थी।
सुसन के बैंक अकाउंट में 1.70 करोड़ रुपये का पता चला है जिसने उसने धोखाधड़ी कर कमाए थे। पूछताछ में हालांकि उसने घोटाले में अपनी भूमिका से इन्कार किया है। कोर्ट ने उसे 16 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
क्यूनेट घोटाले में फरेरा के अलावा फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे का नाम भी सामने आ चुका है। अब तक इस मामले क्यूनेट से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
- Source : http://naidunia.jagran.com www.mlmnewspaper.com www.timesofhindi.com state/maharashtra-michael-ferreira-exdaughterinlaw-held-in-qnet-scam-182282#sthash.rCEEWeAN.dpuf
No comments
Post a Comment