Breaking News

25 हजार करोड़ कारोबार Chit Fund कंपनियों का

इंदौर. जिले में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने मुहिम छेड़ रखी है। कंपनियों पर लगातार छापे हो रहे हैं और कार्रवाई के लिए सेबी, आरबीआई से लेकर पुलिस तक को पत्र लिखे जा रहे हैं। सिनकॉम वैलनेस जैसी बड़ी हैल्थकेयर कंपनी भी मनी सर्कुलेशन चिट बैनिंग एक्ट में उलझ गया है। वहीं इसके डायरेक्टर प्रतीक बांकड़ा का कहना है कि जिस आधार पर सिनकॉम पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, तो फिर एमवे व अन्य कंपनियों पर भी होना चाहिए। इससे तो देश में मुश्किल आ जाएगी। इन कंपनियों का पूरे देश में 25 हजार करोड़ का कारोबार है। इससे तो पूरा सिस्टम खत्म हो जाएगा। यह कार्रवाई गलत है। 

वहीं कलेक्टर ने बताया कि इन कंपनियों के खिलाफ चार धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।



 1- प्राइज चिट्स एंड मनी सकुर्लेशन बेनिंग एक्ट


 2- मप्र हित निक्षेपक संरक्षण एक्ट 2000


 3- आरबीआई- 


 4- आईपीसी धारा 420


Source - Bhaskar.com  www.mlmnewspaper.com

No comments